सीबीएसई टर्म-2 10वीं-12वीं कक्षा के प्रैक्टिल एग्जाम आज से, बोर्ड ने जरूरी दिशा-निर्देश किए जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दो मार्च, 2022 से टर्म 2 की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू करेगा। 10वीं-12वीं के छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। एग्जाम में शामिल होने के लिए बोर्ड ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी आवश्यक कोविड-19 दिशा-निर्देशों का हर समय पालन किया जाए। भीड़ और सामाजिक समारोहों से बचने के लिए, छात्रों के समूह/बैच को प्रत्येक 10 छात्रों के सब-ग्रुप में विभाजित करने पर विचार कर सकते हैं। 10 छात्रों का पहला ग्रुप प्रयोगशाला के काम में शामिल हो सकता है, जबकि दूसरा ग्रुप पेन एंड पेपरवर्क करेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से
नौ फरवरी को, सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया था कि बोर्ड 26 अप्रैल, 2022 से कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए टर्म 2 की परीक्षा शुरू करेगा। बोर्ड ने छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सैंपल पेपर जारी किए हैं। आपको बता दें, सीबीएसई ने टर्म वन की परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का निर्णय लिया है। प्रैक्टिकल भी ऑफलाइन कराए जाएंगे, लेकिन इसके लिए छात्रों को किसी अन्य सेंटर में नहीं, बल्कि अपने ही सेंटर पर प्रैक्टिकल देना होगा। प्रैक्टिकल में पारदर्शिता बनी रहे और प्रैक्टिकल स्कूल में ही लिए गए हैं, इस बात की सत्यता जानने के लिए बोर्ड ने जियो लोकेशन, प्रैक्टिकल की वीडियोग्रॉफी और फोटो रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश सभी स्कूल प्रबंधकों को दिए हैं।