हिमाचली खिलाडिय़ों के दम पर भारत का पदक पक्का

जूनियर एशियन हैंडबाल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन, 29-21 से हराया मेजबान कजाकिस्तान

कार्यालय संवाददाता —बिलासपुर
भारतीय कनिष्ठ महिला टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्माटी, कजाकिस्तान में खेली जा रही 16वीं कनिष्ठ एशियन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में अपने मैच में प्रतियोगिता की सबसे मजबूत टीम मेजबान कजाकिस्तान को 29-21 से हराकर पदक जीतना तय कर लिया है। मध्यांतर तक भारत ने 15-09 की बढ़त बना रखी थी। यह पहली बार है, जब देश की लड़कियों ने कजाकिस्तान व उज्जबेकिस्तान को हराया है। इस टीम में हिमाचल व मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर, भावना शर्मा, जस्सी, चेतना, संजना शामिल हैं।

प्रियंका ठाकुर टीम की कमान संभाल रही हैं। भारतीय हैंडबाल टीम के मैनेजर ललित कलाल ने बताया कि भारत की ओर से भावना ने सर्वाधिक नौ गोल किए, जबकि जस्सी व कप्तान प्रियंका ठाकुर ने पांच-पांच गोल, प्रियंका व मोनिका ने चार-चार गोल तथा संजना कुमारी ने दो गोल किए। गोलकीपर चेतना ने जीत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत का अंतिम मैच सोमवार को थाईलैंड से होगा। इस मौके पर अध्यक्ष जगन मोहन राव, कार्यकारी निदेशक डा. आन्नदेश्वर पांडे, महासचिव डा. तेजराज सिंह, कोषाध्यक्ष विनय सिंह, प्रदेश संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता जगदीश ठाकुर, कर्ण चंदेल, एसआर चौहान, आईआर शर्मा, केआर रत्न, जयपाल आदि ने ने टीम को बधाई दी है।