NIT हमीरपुर में होगा रोबोवीक 2.0, वर्चुअल मोड के माध्यम से किया जाएगा राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

रोबोटिक्स सोसायटी एनआईटी हमीरपुर रोबोवीक-2022 का आयोजन करने जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21 से 27 मार्च तक वर्चुअल मोड के माध्यम से किया जाएगा। पिछले साल इस आयोजन में देश भर के 300 कालेजों के 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया था। रोबोटिक्स सोसायटी का लक्ष्य इस वर्ष और भी अधिक सहभागिता प्राप्त करना है। रोबोटिक्स सोसाइटी एनआईटी हमीरपुर के यांत्रिकी-अभियांत्रिकी विभाग का एक संकाय है, जो प्रति वर्ष छात्रों की तकनीकी सस्ंकृति के साथ रोबोटिक्स की जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों, कार्यशालाओं, प्रदर्शनरी और प्रति योगिताओं का आयोजन करती है। कॉलेज के निदेशक प्रो. एचएम सर्यूवंशी के मार्गदर्शन में सोसायटी हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है। रोबोटिक्स सोसायटी के द्वारा आयोजित यह राष्ट्रीय कार्यक्रम यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग के एचओडी डा. संत राम चौहान के पर्यवेक्षण में हो रहा है।