शुभम ने पास की गेट परीक्षा देशभर में पाया 31वां स्थान

निजी संवाददाता-झंडूता

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खडग़पुर द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग गेट परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए भर्ती परीक्षा देशभर में हर साल आयोजित की जाती है। जिला बिलासपुर के परगना रतनपुर के नाली पलौन गांव के शुभम ठाकुर सपुत्र मनोज ठोकुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग गेट 2022 मेकेनिकल परीक्षा में देशभर में 31वां स्थान हासिल करके अपने जिला व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। शुभम ने बीटेक आईआईटी रोपड़ से पास की है तथा शुभम द्वारा गेट की परीक्षा के लिए यह दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में इसी परीक्षा में शुभम ने 433वां स्थान पूरे देश में हासिल किया था। शुभम अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों, माता-पिता एवं अपने पूरे परिवार को देते हैं। शुभम के पिता पेशे से स्कूल प्रवक्ता हैं। शुभम ने बताया कि उसकी कामयाबी के पीछे उसकी माता कमलेश कुमारी का बहुत बड़ा हाथ है, क्योंकि उसकी पढ़ाई के दौरान वह हर पल उसके साथ रही और हमेशा उसे प्रोत्साहित करती रही।