नेशनल खेलेंगे कुल्लू के तीन खिलाड़ी

26 को नागालैंड के कोहिमा में होने वाली क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में लेंगे भाग

कार्यालय संवाददाता— कुल्लू
नेशनल क्रास कंट्री प्रतियोगिता के लिए कुल्लू के तीन खिलाडिय़ों का चयन हो गया है। 56वीं नेशनल क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 26 मार्च को नागालैंड के कोहिमा में होने जा रही है। जिला कुल्लू के तीन खिलाड़ी हिमाचल का प्रतिनिधत्व करेंगे। मंगलवार को तीनों खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गए हैं।

कुल्लू की दो बेटियां और एक बेटा नेशनल क्रास कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला कुल्लू एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष गौरव भारद्वाज ने बताया कि जिला कुल्लू के लिए गौरव की बात है कि यहां के खिलाड़ी मेनका, निर्मला और रविंद्र नागालैंड के कोहिमा में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधत्व करेंगे। खिलाड़ी मेनका ने इससे पहले दो बार नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है, जो तेलंगाना और चंडीगढ़ में हुई थी। बता दें कि जिला कुल्लू में नवंबर 2021 में राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री टूर्नामेंट हुए थे, जिसमें खिलाडिय़ों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ था।