Bilaspur News: पंजपीरी-बाघछाल सड़क पर समलेटू में पलट गया ट्रैक्टर, चालक पीजीआई रैफर

स्वारघाट। स्वारघाट में पंजपीरी-बाघछाल सड़क पर रविवार देर रात समलेटू स्थान पर गड्ढों को बचाते हुए एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 फुट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर चालक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे सीएचसी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस के माध्यम से एफआरयू नालागढ़ ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है।

ट्रैक्टर चालक की पहचान नरेश कुमार पुत्र दाता राम निवासी गांव मंझेड डाकघर कुटैहला जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। ट्रैक्टर चालक नरेश कुमार गेहूं की थ्रेसिंग का काम करके वापस घर की तरफ लौट रहा था कि रास्ते में ये हादसा हो गया।

बता दें कि फोरलेन के भारी भरकम वाहनों की आवाजाही से पंजपीरी-बाघछाल सड़क टूट गई है और सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे बन गए हैं। फोरलेन कंपनियों द्वारा इस सडक की टायरिंग तो दूर गड्डे भी नहीं जाते हैं, जिसके चलते हादसे हो रहे हैं।