HP Police Bharti : इस हफ्ते पुलिस भर्ती का रिजल्ट, परीक्षा परिणाम के बाद प्रमाणपत्रों की जांच

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती का परिक्षा परिणाम इस सप्ताह जारी किया जा सकता है। पुलिस मुख्यालय में पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की अधिकांश ओएमआर शीट्स स्कैन कर ली गई हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम तैयार करने को लेकर पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है। पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम तैयार करने को जुट गए हैं। एक दिन में करीब दस हजार से 12 हजार अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट स्कैन की जा रही हैं। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में पुलिस कंस्टेबल एवं आरक्षी चालक के 1334 पद भरे जाने हैं, जिनमें बिलासपुर जिला में 74, चंबा में 102, हमीरपुर में 89, कांगड़ा में 293, किन्नौर में 16, कुल्लू में 86, लाहुल-स्पीति में पांच, मंडी में 194, शिमला में 158, सिरमौर में 103, सोलन में 112 और ऊना जिला में 102 पद भरे जाने हैं।

हिमाचल प्रदेश पुलिस में कंस्टेबल एवं आरक्षी चालक के 1334 पदों के लिए प्रदेश में करीब 75803 अभ्यार्थियों ने पुलिस भर्ती की परीक्षा दी थी, जिसमें कंस्टेबल पद के लिए 60454 पुरुष और 14653 महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसके अलावा चालक के पदों के लिए 696 अभ्यर्थियों परीक्षा ने दी थी। पुलिस भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थी के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती में प्रमाण पत्रों के आधार पर 15 नंबर दिए जाएंगे, जिसमें शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 2.5 नंबर, ग्रामीण व बैकवर्ड एरिया के अभ्यर्थियों को एक नंबर, लैंडनेस अभ्यर्थियों को एक नंबर, एनएसएस और एनसीसी के चार नंबर, एलएमवी लाइसेंस के 1.5 नंबर, स्पोट्र्स कोटे के अभ्यर्थियों को चार नंबर तथा इंटरनेशन/ओलंपिक/नेशनल लेवल के खिलाड़ी को एक नंबर दिया जाएगा। इसके अलावा पांच नंबर हाइट के दिए जाएंगे। उधर, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का कहना है कि पुलिस भर्ती का परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आधुनिक मशीनों से ओएमआर शीट्स स्कैन की जा रही हैं। डीजीपी ने कहा कि जल्द ही पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।