नेशनल में चमके शाहपुर के राजवंश पटियाल, गुरुग्राम में राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

विजय लगवाल— शाहपुर

शाहपुर के राजवंश पटियाल ने हरियाणा में आयोजित आईएसकेएफ नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। राजवंश ने हरियाणा व यूपी के खिलाडिय़ों को हराकर जीत हासिल की। राजवंश पटियाल लॉरेंस पब्लिक स्कूल शाहपुर में आठवीं कक्षा का छात्र है। राजवंश की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। राजवंश ने इससे पहले तीन अप्रैल को नवांशहर पंजाब में आयोजित शहीद भगत सिंह ओपन कराटे चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया था। राजवंश पटियाल ने दूसरी बार नेशनल टूर्नामेंट में भाग लिया है। शितो रयु यूथ कराटे स्पोट्र्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित एसकेएफआई नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2021 में उन्होंने ब्रांज मेडल जीता था। राजवंश लुधियाना में आयोजित क्यो रिन शोटोकोन स्टेट कराटे डू चैंपियनशिप 2021 में सिल्वर मेडल जीता था। राजवंश ने अभी हाल ही में समाजसेवी अभिषेक ठाकुर द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क कराटे अकादमी में प्रवेश लिया था तथा तब से वे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। राजवंश ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पिता आशीष पटियाल, माता ज्योति, कोच रिंकू, व अभिषेक ठाकुर को दिया है।