जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-939 का 24 अप्रैल को किया जाएगा लिखित परीक्षा का आयोजन

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-939 की लिखित परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल को किया जाएगा। यह जानकारी आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा 24 अप्रैल, 2022 को प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों/उपमंडल मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को रोनलंबर व परीक्षा केंद्र आयोग की बेवसाइट के माध्यम से आबंटित कर दिए गए हैं।

उक्त परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की बेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे। यदि कोई अभ्यर्थी किसी अपरिहार्य कारण से एडमिट कार्ड डाउनलोड न कर पाए, तो वह आयोग की बेवसाइट पर उपलब्ध एप्लीकेशन स्टेटस से अपने रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त करके सरकार द्वारा मान्य किसी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ अपने नवीनतम फोटो सहित संबंधित परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट कर सकता है। उक्त परीक्षा के लिए आवेदकों की ज्यादा संख्या को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा।