आखिर कब पूरी होगी जेओए भर्ती, युवाओं की मांग, भर्तियों की प्रक्रिया का जल्द से जल्द करे निपटारा

जिला संवाददाता — कांगड़ा

सरकार ने चुनावी वर्ष में हर वर्ग को राहत देने की कोशिश की, लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े बेरोजगार वर्ग को राहत नहीं दी। यह आरोप कांगड़ा जिला के रमेश कुमार, बलदेव, शाम लाल, जोगिंद्र शर्मा, अवनीश कुमार, प्रिंस, हरीश चौधरी और सुखदेव सहित अन्य युवाओं ने लगाए हैं। उनका कहना है कि कोरोना का हवाला देकर काफी कम पद पिछले चार सालों में निकाले गए। बेरोजगार युवाओं को मलाल है कि जो भर्तियां निकली वो भी पूरी नहीं हो रही हैं।

जेओए 817 भर्ती 1867 पदों के लिए सबसे बड़ी भर्ती हो रही है, लेकिन एक साल से अधिक समय हो गया, अभी तक सरकार कोई निर्णय नहीं कर पाई। भर्ती से संबंधित अभ्यर्थी हर रोज सरकार के पास जा रहे हैं, लेकिन कोई हल न हुआ इससे प्रदेश के हज़ारों युवाओं में रोष है। जेओए 817 भर्ती पूरी न होने से अगले दो पोस्ट कोड जेओए 903, जिसकी लिखित परीक्षा हो चुकी है, जेओए 939, जिसकी लिखती परीक्षा होनी है। इन युवाओं ने सरकार से मांग की है कि वो जल्द उनकी मांग पूरी कर भर्तियों की प्रक्रिया का जल्द से जल्द निपटारा करे।