यूपीईएस की छात्रा को 48 लाख का ऑफर; मुस्कान हांडा बोलीं, मैंने पहले राउंड में किया अच्छा प्रदर्शन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

यूपीईएस में स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस के सीएसई बिग डाटा में बीटेक ऑनर्स की अंतिम वर्ष की छात्रा मुस्कान हांडा को माइक्रोसॉफ्ट की ओर से 48 लाख रुपए सालाना का पैकेज ऑफर किया गया है, जो बिग डाटा के क्षेत्र में कर्मचारियों के लिए बढ़ती मांग का संकेत है। माइक्रोसॉफ्ट में अपनी नियुक्ति पर मुस्कान हांडा का कहना है कि मैंने पहले राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया। मेरी खुशी का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने मुझसे सीधे फाइनल राउंड में क्वालिफाई करने के लिए कहा। 24 घंटे में मुझे अपना सिलेक्शन लेटर भी ई-मेल से मिल गया।

इसके मिलने के बाद मैं इतनी खुश हुई, जितनी खुश मैं पहले कभी नही हुई थी। यूपीईएस के वीसीए डा. सुनील राय ने कहा कि आंकड़ों का विश्लेषण करने वाले कर्मचारियों की डिमांड बढ़ती जा रही है। निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां उन लोगों को अपने यहां नौकरी पर रख रही है, जिनके पास जटिल आंकड़ों को समझने की क्षमता हो और जो उसे प्रतिभाशाली ढंग से बेहद उपयोगी जानकारी में बदल सके।