सलूणी स्कूल में मासिक धर्म स्वच्छता पर सजी कार्यशाला

सलूणी। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सलूणी कार्यालय की ओर से सीनियर सैकेंडरी स्कूल सलूणी में अंर्तराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली छात्रों के लिए नारा लेखन व प्रश्नोत्तरी व रोल प्लेईंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. ज्योतिका ने किशोरियों को मासिक धर्म माहवारी के दौरान होने वाली परेशानियों और शारीरिक परिवर्तनों व खान- पान के बारे में बताया। इसके साथ ही छात्रो को कुपोषण व अनीमिया को लेकर भी जागरूक किया गया। पाठशाला के प्रिंसीपल अनिल कुमार ने किशोर शिक्षा पर जानकारी दी। इस मौके महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से पर्यवेक्षक संजीव, निशा, बीना व आंगनबाडी और आशा वर्कर मौजूद रहीं।