पेंशन संशोधित आदेश जारी न होने से नाराज, प्रदेश विद्युत बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जल्द मांगी राहत

स्टाफ रिपोर्टर — सोलन

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने विद्युत बोर्ड प्रबंधन द्वारा पेंशन संशोधित आदेशों को अभी तक अधिसूचित न करने पर गहरा रोष प्रकट किया है। प्रदेश कार्यकारिणी के प्रधान ई. बीके सूद व महासचिव पीएल गुप्ता ने कहा कि 21 मार्च 2022 को बोर्ड प्रबंधन से वार्ता हुई थी जिसमें बोर्ड प्रबंधन ने माना था कि जल्द से जल्द पेंशन संशोधित आदेश नोटिफाई कर दिए जाएंगे। दो माह से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी इस संबंध में अपनी तरफ से बोर्ड ने कोई संजीदगी नहीं दिखाई और देरी के लिए भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई। एसोसिएशन ने हर स्तर पर प्रयास किया और संशोधित पेंशन से संबंधित फाइल को फॉलोअप भी किया। पता चला कि हिमाचल प्रदेश वित्त विभाग से भी यह फाइल आ चुकी है, जिसे आए हुए कई दिन हो चुके हैं, परंतु अभी तक बिजली बोर्ड प्रबंधन ने पेंशन संशोधन की नोटिफिकेशन जारी नहीं की। उन्होंने मांग की कि बिजली बोर्ड जल्द पेंशन संशोधित आदेश जारी करें।