CORONA: देश में कोरोना से एक दिन में 25 लोगों की मौत, 2323 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2323 नए मामलों की पुष्टि हुई है। साथ ही इस महामारी से 25 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 24 हजार 348 तक पहुंच गया है। देश में कोरोना संक्रमण के 2,323 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 31 लाख 34 हजार 145 तक पहुंच गई हैं।

इस दौरान सक्रिय मामलों में 48 की कमी आई है, जिसके साथ ही अब इनकी संख्या 14,996 रह गई है। इस बीच, देश में जारी कोविड टीकाकरण अभियान में अब तक 192.12 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 15,32,383 टीके लगाए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,346 लोगों के कोविड से मुक्त होने के साथ ही इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 25 लाख 94 हजार 801 हो गई है।

देश में कोरोना रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है, वहीं सक्रिय दर 0.03 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। देश के 13 राज्यों में जहां सक्रिय मामले बढ़े हैं, वहीं 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कमी आई है। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 171 बढऩे से इनकी कुल संख्या बढ़कर 3,750 हो गए हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 362 बढ़कर 64,76,254 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 69,480 है।