जगदेव पटियाल को हिमाचल रत्न अवार्ड, पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया ने नवाजे हिमाचली जनहित महासभा के अध्यक्ष

मोहाली, 27 मई (नीलम ठाकुर)

हिमाचली जनहित महासभा खरड़ पंजाब के अध्यक्ष जगदेव पटियाल को सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे नेक एवं सराहनीय कार्यों के लिए हिमाचल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। हिमाचली जनहित महासभा से ही डा. सचिन वर्मा को उनके द्वारा किये जा रहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में नेक कार्य करने के लिए हिमाचल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया एवं हिमाचली जनहित महासभा खरड़ पंजाब से ही नीलम ठाकुर को पत्रकारिता के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश के सांस्कृतिक कल्चर एवं परंपराओं के लिए खबरों के माध्यम से बेहतरीन प्रचार प्रसार करने के लिए विशेष पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया । शिक्षा के क्षेत्र में सभा के शिक्षा प्रमुख विनोद रावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिमाचली जनहित महासभा खरड़ पंजाब सामाजिक क्षेत्र में, सर्वहित, जनहित में कार्य करने के लिए जमीनी स्तर पर बारीकी से कार्य करने वाली उत्तर भारत में हिमाचल वासियों की एक बड़ी संस्था भी बन गई है और यही कारण है कि हिमाचली जनहित महासभा खरड़ पंजाब को अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा और पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया ने विशेष सम्मान से सम्मानित किया। पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया दिल्ली अध्यक्ष और 4 राज्यों के प्रभारी राजेश ठाकुर ने महासभा खरड़ पंजाब के सभी सम्मानित सदस्यों को बधाई दी है। इस मौके पर महासभा के महासचिव पृथ्वीराज, रामगोपाल , परवेश भारती, कुलदीप चंदेल, पन्ना लाल, रवि कुमार, राजिंदर शर्मा, दिवाकर रत्न, राज कुमार आदि उपस्थित रहे। (एचडीएम)