NEET PG 2022 : नीट पीजी स्थगित करने वाली याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

नई दिल्ली – नीट पीजी 2022 परीक्षा टालने की मांग कर रहे उम्मीदवारों के लिए 13 मई, 2022 का दिन खास हो सकता है। पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट, नीट पीजी 2022 का 21 मई को आयोजन की स्थगित किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होनी है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (पीजी) 2022 के लिए आवेदन किए कई उम्मीदवारों द्वारा दायर इस याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और पी.एस नरसिम्हा की खंडपीठ द्वारा सुनवाई की जानी है। याचिका में मांग की गई है कि पिछले वर्ष की परीक्षा के आधार पर काउंसिलिंग की प्रोसेस अभी तक पूरी नहीं हुई है।