सहारा प्रमुख सुब्रत राय के गिरफ्तारी वॉरंट पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक

एजेंसियां — पटना
सुब्रत राय सहारा के गिरफ्तारी वारंट पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। शुक्रवार को ही पटना हाई कोर्ट ने सुब्रत राय सहारा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। बता दें कि पटना हाई कोर्ट ने गुरुवार को ही सुब्रत राय को कोर्ट में सशरीर पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन सुब्रत राय सहारा शुक्रवार को पटना हाई कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिसके बाद हाई कोर्ट ने सुब्रत राय सहारा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर के पीठ ने यह रोक लगाई है। अब सुप्रीम कोर्ट में 19 मई को अगली सुनवाई होगी। बताते चलें कि बीते मंगलवार को सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत राय सहारा ने पटना हाई कोर्ट के एक आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुब्रत राय ने अपनी अपील में कहा था कि विवादित बकायों के भुगतान के लिए अग्रिम जमानत की याचिका का इस्तेमाल करना संभव नहीं है।