हिंद महासागर में आ सकती है सुनामी, इंडोनेशिया-पूर्वी तिमोर में भूकंप के बाद यूएस जीएस ने जारी की चेतावनी

एजेंसियां — जकार्ता

पूर्वी तिमोर देश के तट पर शुक्रवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी सूचना दी है। समूह ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भूकंप के झटकों से सुनामी आ सकती है जो हिंद महासागर क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र तिमोर द्वीप के पूर्वी सिरे से 51.4 किमी की गहराई में था जो पूर्वी तिमोर और इंडोनेशिया के बीच पड़ता है। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार इंडियन ओशन सुनामी वॉर्निंग एंड मिटिगेशन सिस्टम ने क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की है। भूकंप के झटके महसूस करने वाले एजेंसी के एक पत्रकार ने कहा कि यह बहुत जल्द खत्म हो गया। लोग सामान्य रूप से अपना काम करते रहे।

इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में भी शुक्रवार को 6.5 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, लेकिन किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है। उधर, समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार- देश के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है, क्योंकि झटके संभावित रूप से विशाल लहरों को ट्रिगर नहीं कर सकते हैं। एजेंसी ने कहा कि- भूकंप सुबह 9.36 बजे आया, जिसका केंद्र मालुकु बारात दया जिले से 85 किमी दक्षिण-पश्चिम में 104 किमी की गहराई में था। भूकंप के झटके पास के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत और पड़ोसी देश तिमोर लेस्ते में भी महसूस किए गए। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा- झटके से निवासियों में दहशत फैल गई और कुछ क्षेत्रों में इसे जोरदार महसूस किया गया, लेकिन नुकसान या हताहत होने की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि भूकंप के प्रभावों के लिए जोखिम मूल्यांकन चल रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक, कोई घर या इमारत नष्ट नहीं हुई या कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन स्थानीय आपदा एजेंसी के कर्मी प्रभाव का आकलन करते रहते हैं।