डलहौजी में वायरल फीवर का कहर

ओपीडी में रोजाना सौ मरीज करवा रहे जांच, 90 प्रतिशत बिस्तर रोगियों से भरे

स्टाफ रिपोर्टर डलहौजी
नागरिक अस्पताल डलहौजी में वायरल फीवर सहित अन्य रोगों से ग्रस्त मरीजों की संख्या में कुछ दिनों से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल डलहौजी में 90 प्रतिशत बिस्तर मरीजों से भरे हुए हैं। इसी के साथ अस्पताल में ओपीडी में रोजाना लगभग सौ मरीज स्वास्थ्य जांच करवाने पहुंच रहे है।

अस्पताल के प्रभारी एसएमओ डा. बिपिन ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में वायरल फीवर की चपेट में आए मरीज, नेत्र व अन्य रोगों से ग्रस्त मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विभिन्न रोगों से ग्रस्त लगभग 40 मरीज दाखिल हैं, जबकि अस्पताल की ओपीडी भी लगभग सौ मरीजों की है।