हमीरपुर के आशीष को यंग अचीवर अवार्ड

निजी संवाददाता — भोरंज
करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में शोध कार्य कर रहे आशीष जायसवाल ने इंस्टीच्यूट ऑफ स्कॉलर से यंग अचीवर अवार्ड प्राप्त किया है। शोध कार्य करते हुए इन्होंने यंग अचीवर्स अवार्ड के साथ रिव्यूवर ऑफ रिसर्च स्कॉलर्स (हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, जम्मू और कश्मीर क्षेत्र) अवार्ड भी प्राप्त किया है। यंग अचीवर्स अवार्ड युवा शोधकत्र्ताओं को शोध के क्षेत्र में इनोवेटिव शोध कार्य करने को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। आशीष जायसवाल ने अपराजिता पौधे पर टीशू कल्चर करके एक मेडिसिनल प्लांट तैयार किया, जिसका मानव जीवन के लिए बहुत बड़ा योगदान रहेगा।

टीशू कल्चर द्वारा तैयार किए गए इन मेडिसिनल प्लांट का उपयोग बहुत सी बीमारियों जैसे स्ट्रेस को दूर करने, याद्दाशत बढ़ाने, कैंसर व अस्थमा आदि रोगों का उपचार करने के लिए किया जाता है। आशीष जायसवाल अभी संजीवनी बूटी पर अपना शोध कार्य कर रहे हैं। संजीवनी बूटी पर जो शोध कार्य चल रहा है, उसके द्वारा भी बहुत सी बीमारियों का निवारण किया जा सकता है। इस बूटी द्वारा एंटी फंगल और दर्द निवारक क्रीम बनाने पर भी आशीष काम कर रहे हैं। आशीष जायसवाल विश्वविद्यालय में विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शिखा चंदेल की देख-रेख में अपना शोधकार्य कर रहे हंै। विवि प्रशासन, माइक्रो बायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विजय भाटिया व विभाग के प्रोफेसरों ने इनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।