पोपली के घर में सोने-चांदी की ईंटें, विजिलेंस टीम ने छापामारी में बरामद किया 12 किलो सोना

चंडीगढ़, 26 जून (मुकेश संगर)
भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय पोपली की गिरफ़्तारी के चार दिन बाद विजिलेंस ब्यूरो ने शनिवार को सेक्टर 11, चंडीगढ़ में उसके घर के स्टोर रूम से 12 किलो सोना, 3 किलो चांदी, चार एप्पल आईफोन, एक सैमसंग फोल्ड फोन और दो सैमसंग समार्टवॉच बरामद की हैं। 12 किलोग्राम सोने में 9 सोने की ईंटें ( हरेक 1 किलोग्राम), 49 सोने के बिस्कुट और 12 सोने के सिक्के शामिल हैं, जबकि तीन किलो चांदी में 3 चांदी की ईंटें (हरेक 1 किलोग्राम) और 18 चांदी के सिक्के (हरेक 10 ग्राम) शामिल हैं।

आईएएस अधिकारी संजय पोपली को नवांशहर में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के लिए टेंडरों को मंज़ूरी देने के लिए सात लाख रुपए की रिश्वत के तौर पर 1 फीसदी कमीशन की माँग करने के दोष में 20 जून को गिरफ़्तार किया गया था। उसके साथी जिसकी पहचान संदीप वॉट्स के रूप में हुई है, को भी जालंधर से गिरफ़्तार किया गया था। विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि संजय पोपली के बयानों के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उसके घर पर छापामारी की और घर के स्टोर रूम में छिपाकर रखा सोना, चांदी और मोबाइल फोन बरामद किए। (एचडीएम)