Himachal News : जो होगा काबिल, उसे मिलेगी नौकरी, मल्टी टास्क वर्कर के चयन में होगी पारदर्शिता

न चलेगी सिफारिश; न काम आएगा रुतबा, मल्टी टास्क वर्कर के चयन में होगी पारदर्शिता

जयदीप रिहान-पालमपुर

प्रदेश के स्कूलों में मल्टी टास्क वर्कर के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभिन्न स्तर के स्कूलों में मल्टी टास्क वर्कर के कुल आठ हजार पद भरे जाने हैं। इनके लिए खंड कार्यालयों के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए है। उम्मीदवारों के दस्तावेजों की पूरी जांच-पड़ताल के बाद उनको अंक प्रदान किए जाएंगे और उनके द्वारा अर्जित अंक ही उम्मीदवार के चयन का आधार बनेंगे। मल्टी टास्क वर्कर के चयन में पूरी पारदर्शिता बरते जाने की संभावना है और ऐसे में सिफारिश या रुतबे से यह नौकरी मिलने की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार सिफारिश की उम्मीद में नेताओं तक पहुंच रहे हैं लेकिन उनको वहां से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में मल्टी टास्क वर्कर के कुल आठ हजार पद भरे जाने हैं। इनमें से सबसे अधिक 5676 पद प्राथमिक स्कूलों में भरे जाएंगे, वहीं मिडल स्कूलों में 1566 और हाई स्कूलों में 758 मल्टी टास्क वर्कर रखे जाएंगे।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पूरी पारदर्शिता की उम्मीद है क्योंकि उनके दस्तावेजों के आधार पर मिलने वाले अंक ही चयन का आधार बनेंगे और उम्मीदवारों को यह आस बंधी है कि किसी की सिफारिश उनकी योग्यता के आड़े नहीं आएगी। जानकारी के अनुसार संबंधित कार्यालयों में इस पद के लिए आवेदन करने वालों की काफी संख्या सामने आ रही है। जिला कांगड़ा एचपीएसएलए के वित सचिव पारस कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में भरे जा रहे मल्टी टास्क वर्कर के पदों में पूरी पारदर्शिता की संभावना बनी है। ऐसे में पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार का ही चयन होगा जो कि एक सराहनीय प्रयास है। (एचडीएम)