HP Karmchari: यूजीसी पे स्केल न मिलने पर शिक्षकों का विरोध, एचपीयू में आक्रोश रैली

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और कॉलेजों में शिक्षकों को यूजीसी पे स्केल न मिलने का विरोध लगातार सामने आ रहा है। अपनी इस मांग को लेकर अब एचपीयू के शिक्षकों ने बुधवार को रोष रैली निकाली। इसके लिए बाकायदा कुलपति से परमिशन भी ली गई थी। शिक्षकों ने वीसी कार्यालय से होते हुए समरहिल चौक तक रैली निकाली।

इस दौरान शिक्षकों ने अब प्रदेश सरकार को 28 जून तक का समय दिया है। इसमें मांग की जा रही है कि प्रदेश से बाहर सभी राज्यों ने यूजीसी पे स्केल को लागू कर दिया है, तो हिमाचल सरकार इसमे देरी क्यों कर रही है। यूजी परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य भी रुका हुआ है । शिक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार यूजीसी पे स्केल को लागू नहीं कर देती तब तक यह पीछे हटने वाले नहीं हैं।