HRTC Employee: जुलाई से मिलेगा नया पे-स्केल, एचआरटीसी प्रबंधन ने जारी की अधिसूचना

एचआरटीसी प्रबंधन ने जारी की अधिसूचना, कर्मचारियों से मांगी ऑप्शन-अंडरटेकिंग

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

एचआरटीसी में कार्यरत नियमित कर्मचारियों को जुलाई माह से नए वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सैलरी मिलेगी। इस संबंध में एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। एचआरटीसी प्रबंध निदेशक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एचआरटीसी के कर्मचारियों को जून महीने का वेतन नए वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक जुलाई माह में जारी किया जाएगा। कर्मचारियों को नए वेतन आयोग के अनुसार जुलाई माह की सैलरी प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से एचआरटीसी मुख्यालय को पत्र लिखा गया है।

सरकार की ओर से एचआरटीसी मुख्यालय को जारी किए गए पत्र के अनुसार जल्द से जल्द कर्मचारियों को नया वेतन आयोग प्रदान करने के लिए कर्मचारियों से ऑप्शन व अंडरटेकिंग मांगी गई है। कर्मचारियों से ऑप्शन अंडरटेकिंग मिलने के बाद एचआरटीसी के कर्मचारियों को सरकार द्वारा नए वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन दिया जाएगा। एचआरटीसी के सभी कर्मचारी अपने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों में आकर ऑप्शन अंडरटेकिंग दे सकते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में हुई बीओडी की बैठक में सरकार की ओर से एचआरटीसी कर्मचारियों को रिवाइज्ड पे-स्केल जारी करने के लिए निर्देश दिए गए थे। एचआरटीसी कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन न मिलने से काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके लिए एचआरटीसी कर्मचारी पिछले काफी समय से सरकार के खिलाफ आंदोलन भी कर रहे थे। यहां तक कि एचआरटीसी कर्मचारियों ने काम छोड़ो आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद परिवहन मंत्री ने हस्तक्षेप कर कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि जून महीने का वेतन नए वेतन आयोग के अनुसार जुलाई महीने से प्रदान किया जाएगा। इसके बाद 18 जून को धर्मशाला में हुई बैठक में सरकार ने एचआरटीसी प्रबंधन को आदेश दिए है कि कर्मचारियों से ऑप्शन वो अंडरटेकिंग जल्द से जल्द ली जाए ताकि जून में कर्मचारियों को लाभ मिल सके।