चंबा-होली मार्ग पर दरकी पहाड़ी, विशालकाय चट्टानों को हटाने में जेसीबी मशीनें भी फेल

भरमौर। चंबा-होली मार्ग पर ज्यूरा मंदिर के पास गुरुवार सुबह अचानक पहाड़ी दरक गई, जिसके चलते मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है। नतीजतन वाहनों सहित यात्री बीच सडक़ में फंसे हुए हैं। बहरहाल सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग ने सडक़ को यातायात हेतु बहाल करने का कार्य आरंभ कर दिया है, लेकिन भारी भरकम चट्टानें होने के कारण जेसीबी मशीनें भी इन्हें हटा नहीं पाई हैं।

नतीजतन अब ब्लास्टिंग करने के बाद ही सडक़ यातायात के लिए खुल पाएगी। उधर, मार्ग बहाल करने मेंहो रही देरी से यहां फंसे यात्रियों में भी विभाग के प्रतिगहरा रोष पैदा हो गया है। पुलिस थाना भरमौर ने बरसात के चलते यात्रियों को आगाह किया है। पुलिस ने कहा है कि बरसात के मौसम में पहाड़ों में दरारें आ जाती है। जिसकी वजह से स्लाइडिंग होती है, जानमाल का नुकसान भी होता है।

पुलिस ने अपील की है कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें, जरूरी हो तभी घर से निकले अपने और अपने बच्चों की रक्षा करें, वहीं भरमौर आने वाले पर्यटकों से भी पुलिस ने सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सफर करने की अपील की है।