झिलेदीनाली की प्यास बेकाबू

डेढ़ माह से पानी न मिलने से लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
ग्राम पंचायत वक्तपुर के झिलेदीनाली गांव में गत डेढ़ माह से पेयजल संकट गहराने से ग्रामीणों की प्यास बेकाबू होकर रह गई है। पेयजल आपूर्ति ठप्प होने से ग्रामीणों को चिलचिलाती धूप में करीब दो किलोमीटर दूर से पानी लाकर अपनी व मवेशियों की प्यास बुझाने के साथ घरेलू कामकाज निपटाने पड़ रहे हैं। जलशक्ति विभाग के फील्ड स्टाफ को समस्या के बारे में अवगत करवाने के बाद भी कोई हल नहीं हो पाया है। सोमवार को पेयजल समस्या के हल की मांग को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त डीसी राणा को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई ग्राम पंचायत वक्तपुर के प्रधान उधम सिंह ने की।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल बृजलाल, नरेश कुमार, विजय कुमार, अभिषेक व मदन कुमार आदि ने बताया कि पेयजल समस्या अब विकराल रूप धारण कर रही है। बारिश न होने से प्राकृतिक पेयजल स्रोतों का जलस्तर गिरने से पानी की डिमांड पूर्ण नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने खुलासा किया कि गांव को पेयजल आपूर्ति करने वाले सोर्स में पानी की कोई कमी नहीं है। मगर सोर्स से पानी गांव तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने उपायुक्त से जलशक्ति विभाग को कडे निर्देश देकर झिलेदीनाली गांव में पेयजल समस्या का स्थाई हल करवाने का आग्रह किया। उधर, उपायुक्त डीसी राणा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि जल्द जलशक्ति विभाग से वास्तुस्थिति की जानकारी हासिल कर पेयजल समस्या के हल के निर्देश दे दिए जाएंगे।