कोर्ट पहुंची महाराष्ट्र की जंग, एकनाथ शिंदे गुट की महाविकास अघाड़ी से समर्थन वापस लेने को अर्जी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक अब बढ़ती ही जा रही है और यह राजनीतिक घमासान अदालत की चौखट तक जा पहुंचा है। दरअसल, कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद यह सब हुआ है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने 16 बागी विधायकों को नोटिस भेजा है, जिसके बाद शिंदे खेमा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और पार्टी द्वारा उन्हें अयोग्य घोषित करने वाली याचिका को चुनौती दी है। याचिका मेें महाविकासव अघाड़ी से समर्थन वापस लेने की बात कही गई है।

महाराष्ट्र में जो सियासी समीकरण बन रहा है, उसमें शिंदे गुट के पास दो रास्ते हैं या तो वह भाजपा में विलय कर लें या फिर प्रहार जनशक्ति पार्टी के साथ। यह दल जो बच्चू कडू का है, जो पहले से ही बागी हैं और गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं। शिंदे गुट की लगातार इसको लेकर बैठकें हो रही हैं।