मां बज्रेश्वरी के दर पहुंचे पंजाबी गाया मास्टर सलीम, हिमाचल की तारीफ में काढ़े कसीदे

कांगड़ा। देश-विदेश में अपने गानो की छाप छोड़ चुके पंजाबी गायक मास्टर सलीम ने गुरुवार को अपने परिवार सहित शक्ति पीठ माता श्री ब्रजेश्वरी मंदिर में माथा टेका। दिव्य हिमाचल से विशेष बातचीत में हिमाचल व हिमाचलवासियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि जहां हिमाचल में आकर देवियों के दर्शन कर मन को सुकून मिलता है, वही हिमाचलियों के प्यार से हौसला बढ़ता है।

सलीम ने कहा कि हमें खुशी है कि आज पंजाबी संगीत ने देश विदेश में अपना जो मुक़ाम हासिल किया है, उसके बाद बालीवुड व हालीवुड की फि़ल्मों में भी पंजाबी गायकों की ज़रूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह अलग बात है की कुछ लोग हिट होने के चक्र में अपनी संस्कृति को दाव पर लगा रहे ह,ै लेकिन मैंने कभी भी अपने संगीत में किसी तरह की अश्लीलता नही परोसी।

उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का इस तरह से चले जाना संगीत की दुनिया को बहुत बड़ा नुक़सान है उनके गाने हमेशा सुने जाएंगे। इस मौक़े पर उनके चाहने वालों की काफ़ी भीड़ लगी रही ओर उन्होंने अपने प्रशंसको को माता की भेंट सुनाकर उनका अभिभादन किया।