बिलासपुर के जलवाहक बागबानी विभाग में मर्ज, कुछ को मिला तोहफा, तो बाकियों को करना होगा थोड़ा इंतजार

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

बिलासपुर जिला के अंशकालीक जलवाहकों को बागबानी विभाग में मर्ज करने के लिए बागबानी विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन यह आदेश आधे अंशकालीक जलवाहकों को मर्ज करने के लिए ही किए गए है। वहीं आधे अंशकालीक जलवाहकों को बागबानी विभाग में मर्ज होने के लिए अभी भी इंतजार है। गौरतलब है कि बागबानी शिक्षा विभाग में तैनात पार्ट टाइम को 11 साल बाद नियमित करने के लिए कैबिनेट से पांच जनवरी को मंजूरी मिली थी। 13 जनवरी को सरकार ने इसकी नोटिफिकेशन जारी की थी। बिलासपुर जिला में खाली पद न होने के कारण पार्ट टाईम वाटर करियर को नियमित करने के लिए डिप्टी डायरेक्टर बिलासपुर ने इन पार्ट टाइम वॉटर करियर को बागबानी विभाग में मर्ज मामला बागबानी विभाग को भेजा था। बिलासपुर जिला से कुल 12 पार्ट टाइम वॉटर करियर को बागबानी विभाग में मर्ज किया जाना था।

इनमें से छह लोगों को बागबानी विभाग में चौकीदार के पदों पर नियुक्ति दे दी गई हैं, जबकि बाकी छह उम्मीदवारों को बागबानी विभाग में मर्ज करने के आदेश होने अभी बाकी है। बिलासपुर जिला के अलावा कुल्लू व सिरमौर जिला के अंशकालीक जलवाहक विभाग बागबानी विभाग में मर्ज होने थे। इन्हें मर्ज करने के लिए पहले ही आदेश जारी हो चुके थे। ऐसे मे अब बिलासपुर जिला के भी आधे अंशकालीक जलवाहक बागबानी विभाग में मर्ज हो चुके है।