एनएचएम कर्मियों का हल्ला 23 को, निदेशक कार्यालय घेरने के लिए सरकार को सौंपा ज्ञापन

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

एनएचएम कर्मचारियों की पॉलिसी के ड्राफ्ट पर कर्मचारियों ने फिर से सरकार का घेराव करने का निर्णय लिया है। एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने सरकार को मिशन निदेशक एचएचएम कार्यालय के घेराव को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंप दिया है। कर्मचारियों ने 23 जून को निदेशक कार्यालय का घेराव करने का फैसला लिया है। वहीं एनएचएम प्रबंधन का कहना है कि 23 जून से पहले सरकार को एनएचएम कर्मचारियों की पॉलिसी का ड्राफ्ट सरकार को सौंप दिया जाएगा। एचएमएम के मिशन निदेशक हेमराज बैरवा का कहना है कि जल्द ही पॉलिसी का ड्राफ्ट सरकार को सौंप दिया जाएगा। पॉलिसी का ड्राफ्ट से संबंधित सभी औचारिकताओं को लगभग पूरा कर लिया गया है।

ऐसे में कर्मचारियों को निदेशक कार्यालय का घेराव करने की नौबत नहीं आएगी। एनएचएम कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष अमीन शर्मा ने बताया कि संघ की आपातकालीन बैठक में रविवार को यह फैसला लिया गया है। सरकार द्वारा एनएचएम कर्मचारी संघ व सरकार के बीच हुई वार्ता में इन कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति बनाने के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर तीन माह का समय मांगा था, जो आठ मई को पूरा हो चुका है। बार बार मिशन निदेशक से ड्राफ्ट को जल्द सरकार को भेजने की गुहार भी लगा चुके हैं, परंतु ड्राफ्ट सरकार को न भेजे जाने के चलते अब इन कर्मचारीयों के सब्र का बांध भी टूटने लगा है। वहीं एचएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने सोमवार को मिशन निदेशक के कार्यालय के घेराव को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंप दिया है।