सोशल मीडिया का उचित प्रयोग हो…

सोशल मीडिया शिकायतों का जल्द निपटारा करने के लिए सरकार ने अपील सीमित का गठन करने का जो मन बनाया है वो कितना कामयाब होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन सोशल मीडिया की मनमानी रोकने के लिए अपील सीमित का गठन करना सरकार का एक बहुत बढि़या कदम है, क्योंकि इससे सोशल मीडिया की शिकायतों का जल्दी निपटारा होगा। लेकिन इसके लिए यह भी ख्याल रखना होगा कि अपील सीमित राजनीतिक दबाव में न आए। अनुच्छेद 19 में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति के पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार होगा जिसके तहत वह किसी भी तरह के विचारों और सूचनाओं के आदान-प्रदान को स्वतंत्र होगा, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं कि अभिव्यक्ति की आजादी का दुरुपयोग देश की एकता व अखंडता को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाए।   

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा