खन्ना में अस्पताल के बाहर धरना, बुजुर्ग के इलाज में डाक्टरों की लापरवाही पर परिजनों ने किया हंगामा

खन्ना, 24 जून (ओंमकार सत्तू)

खन्ना के मलेरकोटलां रोड स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर बुजुर्ग महिला के पित्ते की पथरी के इलाज़ के दौरान परिजनों ने लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाते हुए संयुक्त किसान संघ पंजाब के नेता नरिंदरजीत सिंह इसरो, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। अस्पताल के डॉ. रवीश छाबड़ा ने कहा कि एक महिला मरीज का पिछले 8 जून को पित्त की पथरी का ऑपरेशन हुआ था और कुछ खराब स्वास्थ्य के कारण बुजुर्ग महिला मरीज को डीएमसी रैफर किया गया। आज जो भी मामला है, हमने मरीज के परिजनों और किसान संघ के नेताओं से बात की है, मामला सुलझा लिया गया है। धरना जल्द ही हटा लिया जाएगा। उधर, मरीज ने परिजनों ने लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना है कि अस्पताल के कुछ बिचौलियों के कहने पर इस अस्पताल में हमने अपनी मां को भर्ती कराया।

सारे पैसे एडवांस में ले लिया गए, लेकिन हमें कोई रसीद, बिल आदि नहीं दिया गया। हमारी माता जी के जीवन से खिलवाड़ किया गया, इसलिए अब हमारा धरना इस अस्पताल के डॉक्टरों को पैसों के लालच में फिर से आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से रोकने को लेकर है। उल्टा अस्पताल के डॉक्टर ने हमारे घर पुलिस भेज दी। इस अवसर पर नरिंदर सिंह इसदू, प्रधान कुलदीप सिंह बेनीपाल, दीदार सिंह सरपंच हॉल, बलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सोहन सिंह इसरो, पियारा सिंह, कुलदीप सिंह, सुरजीत सिंह राजू, साधु सिंह इसरू, इंद्रजीत सिंह, सुरजीत सिंह, नछतर सिंह, करनैल सिंह, रुलदा सिंह, बेअंत सिंह, जरनैल सिंह आदि उपस्थित थे।