रिवर व्यू की जगह गंदा नाला; जीबीपी रोज वैली कालोनी के बाशिंदे बदबू से परेशान, सफाई की मांग

डेराबस्सी, 10 जून (निसं)

गुलाबगढ़ सड़क पर स्थित जीबीपी रोज वैली कालोनी के निवासी नज़दीक से गुजऱ रहे गंदे नाले की बदबू से परेशानी में समय व्यतीत कर रहे हैं। कालोनी की तरफ से गत कई दिनों से गंदे नाले की सफ़ाई करने की मांग की जा रही है जिस तरफ़ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस बारे में कालोनी के निवासी ओडी शर्मा, शिव कुमार, रणधीर सिंह, सुभाष चंद, अमरदीप, रूप लाल, केशव शर्मा, सुशीला देवी समेत अन्य ने बताया कि उनकी कालोनी में तकरीबन 460 के करीब प्लाट हैं, जिनमें से 180 घरों में परिवार रहते हैं। लोगों ने रोष प्रकट करते कहा कि कालोनी के साथ से एक गंदा नाला गुजऱता है, जिस में क्षेत्र के उद्योग का दूषित पानी निकास होता है। साथ ही में हर समय पर प्रदूषित काले रंग का दूषित पानी बहता रहता है, जिसमें से बदबू उठती रहती है। इस बदबू के साथ सांस तक लेना मुश्किल है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कालोनाइजऱ ने इस गंदे नाले को रिवर व्यू बता कर प्लाट बेचे थे, परंतु बाद में पता लगा कि यह गंदा नाला है, जिसमें डेराबस्सी उद्योग का सारा दूषित पानी बहता है। गंदे नाले के कारण यहां हर समय पर मक्खियां-मच्छर रहते हैं, जिस कारण यहां बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। कालोनी निवासियों ने कहा कि यदि जल्द इस समस्या का हल न हुआ तो वे संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। इस संबंधित नगर काउंसिल के प्रधान रणजीत सिंह रैडी ने कहा कि मामला ध्यान में आने के बाद में जल्द इस नाले की सफ़ाई करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कालोनी काटने वाला जीबीपी गु्रप का मालिक पहले ही लोगों के साथ करोड़ों रुपए धोखाधड़ी करके फरार चल रहा है, जिसने गंदे नाले के साथ कालोनी काट कर लोगों से धोखाधड़ी की है।