पारुल चौधरी ने अमरीका में लहराया तिरंगा, साउंड रनिंग सनसेट टूअर में 3000 मीटर रेस में जीता कांस्य

लास एंजलस में साउंड रनिंग सनसेट टूअर में 3000 मीटर रेस में जीता कांस्य

एजेंसियां— लास एंजलस

ओलंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के बाद अब भारत की बेटी पारुल चौधरी ने विदेश में देश का मान बढ़ाया है। भारत की स्टार ट्रैक एथलीट पारुल चौधरी ने अमरीका में साउंड रनिंग सनसेट टूअर में 3000 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता। यह इवेंट कैलिफोर्निया प्रांत के लांज एंजिल्स शहर स्थित जैक केंप स्टेडियम में खेला गया। पारुल चौधरी ने 8:57:19 मिनट में 3000 मीटर की दूरी तय की और राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा। वह महिला 3000 मीटर स्पर्धा में नौ मिनट से कम का समय निकालने वाली देश की पहली एथलीट बनीं। महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में विशेषज्ञता रखने वाली पारुल चौधरी दो लैप के बाद पांचवें स्थान पर चल रही थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और न सिर्फ राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया, बल्कि पोडियम में तीसरा स्थान भी हासिल किया।

27 साल की पारुल चौधरी ने सात सेकंड के अंतर से सूर्या लोगनाथन का राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा। तमिलनाडु के पुड्डूकोट्टाई में सात जुलाई, 1990 को जन्मीं सूर्या लोगनाथन ने अप्रैल 2016 में नई दिल्ली में 9:04.5 मिनट के समय के साथ राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था। पारुल चौधरी अब अमरीका के ओरेगॉन में 2022 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज में प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। उन्होंने इस साल अपने सीजन की शुरुआत में मार्च में केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम (त्रिवेंद्रम) में हुई इंडियन ग्रांड प्रिक्स में 3000 मीटर स्टीपलचेज में 9:38:29 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता था। यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।