सुनील राणा के गानों पर थिरके युवा

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की छठी सांस्कृतिक संध्या में विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज रहे मुख्यातिथि

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, चंबा
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की छठी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली लोक गायक सुनील राणा के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या में ममता भारद्वाज, हेमंत शर्मा, धीरज शर्मा, तनु ठाकुर व अजय भरमौरी ने बेहतरीन गायकी से सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाई। छठी सांस्कृतिक संध्या में विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। मिंजर मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम उपसमिति के संयोजक एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक संध्या के प्राइम टाइम में सुनील राणा ने आ ओ स्वामियां, शिव मेरा बसदा उचड़े कैलाशा, दिगुए धन वो चरदा, साहो जातरा जो जाना, पांगी पकी ठांगी, अधी राती रजमा, भेडा खेरेआ पालणूआं, धनतारा बजदा हो, काछा चड़ेया पुहाड़ा जो, गुडक़ चमक भाउआ देशा हो, चंबे देया वो भट्ट बामणूआं सरीखे गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।

सुनील राणा की बेहतरीन प्रस्तुतियों पर युवा खुद को नाचने से नहीं रोक पाए। इससे पहले छठी सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत संदीप एंड पार्टी ने पारंपरिक कुंजड़ी मल्हार गायन से की। इसके बाद प्रताप चंद एंड पार्टी ने मुसाधा गायन कर चंबा की समृद्ध लोक संस्कृति से रूबरू करवाया। मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्या में एनजैडसीसी के कलाकारों ने भी खूब धमाल मचाया। पंजाबी गीतों पर कलाकारों ने बेहतरीन नृत्य कर दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या में योगी सांस्कृतिक कला मंच चंबा, गौतमी कौंडल, सिम्मू ठाकुर, पंकज कात्यान, काजल कुमारी, पवन कुमार, विशु ठाकुर, काजल कुमारी, रवि ठाकुर, देवराज, राहुल, हर्षिता, मुनीष, सुमन और रितिका फोक डांस गु्रप ने धमाल मचाया। संध्या का लुत्फ उठाने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली।