तबले की ताल पर खूब धमाल, श्रीपार्थ मंडल के कलाकारों ने केंद्रीय विद्यालय चमेरा-दो में प्रस्तुति से जीता दिल

निजी संवाददाता — जालंधर

केंद्रीय विद्यालय चमेरा-दो (एनएचपीसी) में दो जुलाई, 2022 को रूट्स टू रूटस के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक अरूण कुमार ने विद्यालय प्रबंधन के साथ समन्वय कर कार्यक्रम से संबंधित समस्त तैयारी की। विद्यालय के प्राचार्य किशना राम सेंवर ने श्रीपार्थ मंडल कथक नृत्य कलाकार, अमरनाथ तबलावादक एवं अरुण कुमार कार्यक्रम संयोजक को पुष्पगुच्छ भेंट कर विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया। श्री पार्थ मंडल ने पद चालन तथा विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से तबले की ताल पर अलग-अलग कथाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की प्रस्तुति ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों का मनमोह लिया। कार्यक्रम के दौरान श्रीपार्थ मंडल द्वारा विद्यार्थियों को मंच पर बुलाया गया और तबले की ताल पर विद्यार्थियों को विभिन्न पद चालन तथा शारीरिक मुद्राएं सिखाई गईं । कार्यक्रम के अंत में बारहवीं कक्षा की छात्रा महक शर्मा द्वारा कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त किए गए। । प्राचार्य ने सभी कलाकारों, समन्वयक, केंद्रीय विद्यालय संगठन, विद्यार्थियोंए शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।