Hamirpur News: एनआईटी के कर्मचारियों के वेतन में कटौती, विरोध में उतरे मुलाजिम

हमीरपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में आउट सोर्स पर तैनात 300 के लगभग कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर दी गई है। वेतन में कटौती का विरोध आज सभी आउटसोर्स कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से किया। दरअसल बुधवार को जो वेतन इन कर्मियों का आया है, उनमें प्रबंधन की ओर से 10 प्रतिशत कट लगा दिया गया है।

कर्मियों का कहना है कि एक तो पहले ही वे इतने कम वेतन पर काम कर रहे हैं, ऊपर से सरकार उनके लिए कोई पॉलिसी बनाने के बजाय मिलने वाले थोड़े से वेतन पर ही कट लगा रही है। एनआईटी की बात करें तो यहां मल्टी टास्क वर्कर की संख्या लगभग अढ़ाई सौ है, जबकि 300 सिक्योरिटी गार्ड और करीब डेढ़ सौ सफाई कर्मचारी हैं।