कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलेंगी हरलीन दियोल

बर्मिंघम में 29 जुलाई से होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान
एचपीसीए की रेजिडेंशियल एकैडमी से पा चुकी हैं प्रशिक्षण

सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला
ब्रिटेन के बर्मिंघम में 29 जुलाई से शुरू होने जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला टी-20 इंटरनेशनल का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए बीसीसीआई ने महिला खिलाडिय़ों का चयन कर लिया है। भारतीस टीम में हिमाचल के धर्मशाला के एचपीसीए की रेजिडेंशियल एकैडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हरलीन देयोल भी शामिल हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। महिला क्रिकेट टीम इंडिया को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है।

बर्मिंघम में 29 जुलाई से होने जा रहे कॉम्नवेल्थ गेम्स में टीम इंडिया 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी। वहीं 31 जुलाई को पाकिस्तान, जबकि तीन अगस्त को बारबादोस की टीम से मुकाबला होगा। ये तीनों मैच एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाएंगे। कॉम्नवेल्थ गेम्स मल्टी स्पोट्र्स प्रतियोगिता है, लेकिन महिला टी-20 को इसमें पहली बार शामिल किया गया है। ऐसे में धर्मशाला से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला खिलाड़ी का इसमें भाग लेना भी गर्व की बात है। इससे पहले भी हरलीन दियोल भारतीय टीम की ओर से टी-20 और वनडे समेत अन्य प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं।