रोजगार के लिए खुले द्वार, पूर्व सैनिकों के लिए मौका, 16 से 26 अगस्त तक होंगे साक्षात्कार

स्टाफ रिपोर्टर — हमीरपुर्र

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के द्वारा खुलने जा रहे हैं। विभिन्न विभागों में पूर्व सैनिक कोटे से पद भरने से पहले योग्य पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाएगा। इसके लिए साक्षात्कार की तिथियां तय की गई हैं।इंटरव्यू 16 अगस्त से शुरू हो जाएंगे, जो पूर्व सैनिक 31 जुलाई 2022 तक पंजीकृत हैं, वही इन साक्षात्कार में भाग लेने के लिए योग्य होंगे। इलेक्ट्रिशियन, फिटर और लाइनमैन के साक्षात्कार 16 अगस्त को होंगे। इसके लिए पूर्व सैनिकों को बुलाया गया है। प्रदेश पथ परिवहन निगम में चालक भर्ती को साक्षात्कार का आयोजन 18 अगस्त को किया जाएगा। पंप आपरेटर (सिर्फ एससी/एसटी) के साक्षात्कार 20 अगस्त को होंगे। डिसेबल एक्स सर्विसमैन (प्रियोरिटी-एक) के इंटरव्यू 22 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। शहीदों के आश्रितों के साक्षात्कार 24 अगस्त को रखे गए हैं।स्टाफ नर्स, एएनएम, ऑडियो मेटरिशन, अॅाडियोमैट्रिक, असिस्टेंट मेडिकल लेबोरेटर, टेक्निशियन ग्रेड-टू, ओटीए, फार्मासिस्ट (आयुर्वेद/ एलोपेथी) रेडियो ग्राफर, वेटरीनरी फार्मासिस्ट और सीनियर लैबोरेटरी सुपरिवाइजर के साक्षात्कार 26 अगस्त को होंगे। यह जानकारी ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा, निदेशक सैनिक कल्याण निदेशालय ने दी।