रोहडू के प्रशिक्षु डाक्टर ने जयपुर में किया सुसाइड

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

जयपुर में एमबीबीएस कर रहे रोहड़ू के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। सवाई मान सिंह मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के छात्र अमन (25) ने होस्टल के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। उसने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि अमन एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र था और कोठारी होस्टल में रहता था। शनिवार को जब वह कमरे से नहीं निकला, तो साथी छात्रों ने दरवाजा खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो गेट के ऊपर लगी जाली से झांककर देखा, तो अमन बेडशीट का फंदा बनाकर पंखे की कुंडी से झूल रहा था। इसकी सूचना तुरंत कालेज प्रबंधन को दी गई। उसके बाद क्षेत्र के पुलिस थाना में मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने जब धक्का देकर दरवाजा खोला, तो छात्र के शव को फंदे पर लटका पाया। पुलिस को घटनास्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट अभी तक नहीं मिला है। पुलिस ने युवक का मोबाइल कब्जे में ले लिया है, जिसकी जांच की जा रही है। छात्र के पिता प्रीतम का कहना है की उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार था। वह अपने बेटे को डाक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन उसके सुसाइड करने से हमें सदमा लगा है।