कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया परिणाम, जेओए आईटी-903 के टाइपिंग टेस्ट में 272 पास

12 से 14 सिंतबर को मूल्यांकन प्रक्रिया

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर आफिस असिस्टेंट (आईटी) (पोस्ट कोड 903) टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 82 पदों को भरने के लिए 19 दिसंबर, 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 842 अभ्यर्थियों को पांच से सात मई 2022 को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया था। इनमें से 798 अभ्यर्थियों ने टाइपिंग टेस्ट में भाग लिया, जबकि 44 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए।

798 अभ्यर्थियों में से 695 अभ्यर्थी ही टाइपिंग टेस्ट के लिए योग्य पाए गए। ऐसे में 695 अभ्यर्थियों में से 272 अभ्यर्थी ही टाइपिंग टेस्ट में उत्तीर्ण हो पाए हैं। आयोग सचिव ने बताया कि टाइपिंग टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 12 से 14 सितंबर, 2022 को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में सुबह 10 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें।