उदयपुर हत्याकांड: अदालत में पेशी के दौरान कन्हैयालाल के हत्यारों पर हो गया हमला

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपियों पर हमला कर दिया गया। बता दें कि हत्याकांड के विरोध में पूरा देश विरोध की आग में झुलस रहा है। यही वजह है कोर्ट में पेशी के दौरान चार आरोपियों पर हमला किया गया। हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कोर्ट लाया गया था, लेकिन अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उधर कोर्ट ने चारों आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए की कस्टडी में भेज दिया है।

बात दें कि 28 जून की वारदात से पहले नुपूर शर्मा के बयान के बाद आरोपी रियाज और गोस मोहम्मद पाकिस्तान में अबू इब्ररहिम और सलमान से संपर्क में थे और यह सभी उदयपुर में कुछ बड़ा करना चाहते थे। इसी बीच नूपुर के बयान के बाद यह हत्याकांड कर दिया गया। अब जांच एजेंसियों को पांच पक्के सबूत मिले हैं, जिनके दम पर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही इसमें विदेशी कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है।