देवताओं के खिलाफ अपशब्द पर बवाल

ऊना में संत रामपाल के अनुयायियों ने बांटे आपत्तिजनक पत्र

नगर संवाददाता—ऊना

ऊना मुख्यालय पर संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा रविवार को आपत्तिजनक पत्र बांटने के चलते बबाल मच गया। इन पत्रों में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। जैसे ही पत्र बांटने की सूचना हिंदी संगठनों के लोगों तक पहुंची, तो उन्होंने पत्र बांट रहे संत रामपाल के अनुयायियों को रोका। इस दौरान अनुयायियों व हिंदू संगठनों के बीच बहसबाजी भी हुई। इस दौरान मामला सिटी पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने पत्र बांट रहे लोगों को सिटी पुलिस बुलाया। जहां पर हिंदू संगठन के लोगों द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत भी सौंपी। जानकारी के अनुसार जेल में बंद संत रामपाल के अनुयायी रविवार दोपहर को ऊना मुख्यालय में पत्र बांट रहे थे।

इन पत्रों में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ 13 आपत्तिजनक बिदुओं का उल्लेख किया था। हिंदू देवी-देवताओं की प्रति आपत्तिजनक शब्द लिखे जाने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भडक़ उठे। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों सूरज डढवाल, विमल कुमार व राजेश कुमार सहित अन्य ने जीवन मार्किट के समीप उक्त लोगों को रोका और पत्र बांटने की परमिशन मांगी तो उक्त लोग इनसे उलझ पड़े। पत्र बांटने वालों ने छह साल पुरानी जिला प्रशासन से ली परमिशन दिखाई। इनका कहना था कि इन्होंने परमिशन ले रखी है, लेकिन हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है कि वे उनके देवी-देवताओं के बारे आपत्तिजनक पत्रक नहीं बांट सकते। इस दौरान वहां पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। उधर, हिंदू संगठन से जुड़े सूरज डढवाल ने कहा कि हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक पत्र बांटना सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर सोमवार को उपायुक्त ऊना से मिला जाएगा और शिकायत सौंपी जाएगी।