हिमाचली चैतन्य के नाम विश्व रिकार्ड, संगीत में किया बेहतरीन प्रदर्शन

मंडी के होनहार ने हार्वर्ड वल्र्ड रिकाड्र्स में दर्ज करवाया नाम

कार्यालय संवाददाता— मंडी
मंडी शहर के खलियार निवासी चैतन्य गुप्ता का नाम हार्वर्ड विश्व रिकॉड्र्स में दर्ज हुआ है। चैतन्य को संगीत के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हार्वर्ड वल्र्ड रिकॉड्र्स लंदन फॉर आउट स्टैंडिंग वर्क एज अ वोकलिस्ट एंड गिटारिस्ट के अवार्ड से नवाजा गया है। यह रिकार्ड बनाने वाले चैतन्य गुप्ता प्रदेश के पहले युवा कलाकार हैं।

चैतन्य को हार्वर्ड वल्र्ड रिकाड्र्स लंदन की ओर से मेडल व सर्टिफिकेट देकर नवाजा गया। इसी के साथ चैतन्य की ख्याति अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित हो गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चैतन्य गुप्ता को यह मेडल पहनाकर सम्मानित किया। चैतन्य ने बताया कि ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद लगभग छह घंटे तक हार्वर्ड वल्र्ड रिकॉड्र्स ऑफ लंदन की टीम ने उनके गाए गानों व गिटार बजाने का निरीक्षण किया है। इसके बाद उन्हें इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने अपनी वोकलिस्ट व गिटारिस्ट परफार्मेंस से यह वल्र्ड रिकार्ड बनाया है।