अग्रिवीर बनने को 22 हजार युवा तैयार, सुजानपुर टीहरा में 29 अगस्त से आठ सितंबर तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया

हमीरपुर-ऊना-बिलासपुर के जवानों ने किया पंजीकरण, सुजानपुर टीहरा में 29 अगस्त से आठ सितंबर तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया

मंगलेश कुमार-हमीरपुर

अग्रिवीर भर्ती के लिए युवाओं ने खासा उत्साह दिखाया है। हमीरपुर जिला के सुजानपुर टीहरा में 29 अगस्त से आठ सितंबर तक आयोजित होने वाली भर्ती के लिए करीब 22 हजार युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। युवाओं को भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगें। युवाओं के मोबाइल नंबर पर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड का मैसेज आएगा,उसके बाद युवा इंडियन आर्मी की साइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड के युवाओं को मैदान में एंट्री नहीं दी जाएगी। बता दें कि अग्रिवीर भर्ती के लिए जो हो-हल्ला देशभर में मचा हुआ था, उस पर युवाओं ने विराम लगा दिया है। हमीरपुर जिला के सुजानपुर टीहरा में 29 अगस्त से आठ सितंबर तक होने जा रही अग्रिवीर भर्ती के लिए करीब 22 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। युवा इंडियन आर्मी की वर्दी पहनने के लिए काफी उत्साहित हैं और इसके लिए मैदानों व सडक़ों पर खूब पसीना बहा रहे हैं, ताकि वे अग्रिपथ भर्ती में भर्ती हो सकें। ऐसे में इंडियन आर्मी ने सुजानपुर मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है, जहां पर भर्ती आयोजित की जानी है। उस क्षेत्र में बाहरी लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

भर्ती के लिए हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिला के करीब 22 हजार युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। अग्रिवीर भर्ती में युवाओं का फिजिकल टेस्ट पुरानी भर्ती की तरह ही रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि उम्र में जरूर दो वर्ष की छूट युवाओं को कोरोना महामारी को देखते हुए दी गई है। ऐसे में भर्ती में साढ़े 17 से 23 वर्ष के युवा अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगें। अग्रिवीर भर्ती के लिए युवाओं को एक-दो दिनों के अंदर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। युवाओं के रजिस्ट्रर्ड नंबर पर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड का मैसेज आएगा। एचडीएम