आनी में दो करोड़ का सेब खरीद कर कारोबारी फरार, खेगसू सब्जी मंडी में आढ़तियों को लगाई चपत

स्टाफ रिपोर्टर—आनी

पुलिस थाना आनी के अंतर्गत पुलिस चौकी लूहरी में सोमवार को फल एवं सब्जी मंडी खेगसू में एक बाहरी राज्य के खरीददार द्वारा दो करोड़ रुपए के सेब कारोबार की हेराफेरी कर फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस उपाधीक्षक आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि फल एवं सब्जी मंडी खेगसू में आढ़ती का काम करने वाले राजेंद्र कुमार निवासी कुमारसेप , कुमार सिंह निवासी कांडा आनी व सुरेश कुमार सूरज फ्रूट एजेंसी ने पुलिस चौकी लूहरी में शिकायत दर्ज करवाई है कि खेगसू सब्जी मंडी में लदानी का काम करने वाले तेलंगाना निवासी ईशाक इब्राहिम नामक खरीददार ने राजेंद्र कुमार से 60 लाख, कुमार सिंह से भी 60 लाख और सुरेश कुमार से 80 लाख रुपए का सेब खरीदा है। मगर सेब खरीद के बदले आढ़तियों को माल की पेमेंट न देकर खरीददार मंडी से फरार हो गया है। डीएसपी ने बताया कि धोखाधड़ी करने बाले लदानी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।