FIFA U-17 Women S World Cup: भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के टिकटों की बिक्री शुरू

नई दिल्ली – भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के टिकटों की बिक्री शुक्रवार को शुरू हुई। ओडिशा के भुवनेश्वर में 11 अक्टूबर से होने वाले विश्व कप के सभी मैचों के टिकट प्रशंसकों के लिये तीन महीने पहले ही उपलब्ध करवा दिये गये हैं। नयी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक विशेष मैच के बाद आधिकारिक तौर पर टिकटों की बिक्री शुरू की गई। इस ‘लीजेंड्स मैच’ में फीफा लीजेंड और दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, पूर्व अमेरिकी महिला राष्ट्रीय टीम स्टार लिंडसे टारप्ले शामिल रहीं। आशालता देवी, सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह संधू और अदिति चौहान सहित भारतीय महिला और पुरुष फ़ुटबॉल सितारे भी मैच का हिस्सा रहे।

इसके अलावा, फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप भारत 2022 की ट्रॉफी भी मैच के दौरान प्रदर्शन पर थी और भाग लेने वाले बच्चों को उसके साथ पोज देने का मौका मिला। फीफा दिग्गज लिंडसे टारप्ले ने आयोजन के बाद कहा, “फीफा युवा टूर्नामेंट में खेलना मेरे करियर के साथ-साथ यूएसए और दुनिया भर के कई अन्य सितारों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण और यादगार पल था। फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 भारत और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए न केवल उस रोमांचक आयोजन का हिस्सा बनने का, बल्कि कुछ सबसे उज्ज्वल उभरते हुए सितारों के समर्थन का भी अवसर होगा।”