Monsoon: बरसात के कारण हो रहे हादसों को देखते हुए, जोखिम भरे रास्तों वाले स्कूल होंगे बंद

शिमला – भारी बरसात के कारण प्रदेशभर में हो रहे हादसों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने गुरुवार को संवेदनशील क्षेत्रों में स्कूल बंद करने को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। सभी जिलों के उपायुक्तों को सरकार की ओर से निर्देश भेजे गए हैं कि जिन स्कूलों के लिए बच्चों को नाला या खड्ड क्रॉस करके आना पड़ता है या जहां रास्ते भू-स्खलन संभावित हैं, उन क्षेत्रों में भारी बारिश के दौरान या भारी बारिश की आशंका के दिनों में स्कूलों को बंद करने पर फैसला लिया जाए। निर्देशों में कहा गया है कि जिलाधीश डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत यह फैसला लेने को स्वतंत्र हैं। सरकार ने कहा है कि प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा और सेफ्टी होना चाहिए। ये निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद दिए गए हैं।

गौरतलब है कि इन बरसातों में सबसे पहले मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र के शंकरदेहरा के गुडाह स्कूल के बच्चों के साथ हादसा हुआ था और उसके बाद मंडी के लडभड़ोल की पिहड़ बेढलु, करसोग, डैहर के बरूटी, कांगड़ा जिला के जसोर गढ़ से भी उफनती खड्ड पार करके स्कूल जाने वाले बच्चों के वीडियो सामने आए थे। ये सभी वीडियो ‘दिव्य हिमाचल टीवी’ के जरिए भी लोगों के ध्यान में आए थे। राज्य सरकार को भी वहीं से इनकी जानकारी मिली। उसके बाद ये आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले केवल उच्च शिक्षा विभाग ने अपने उप निदेशकों को ऐसे निर्देश दिए थे।