लिखित परीक्षा नहीं, सीधे मूल्यांकन, कम आवेदन के चलते आयोग नहीं लेगा छह पद संख्याओं के एग्जाम

कम आवेदन के चलते कर्मचारी चयन आयोग नहीं लेगा छह पद संख्याओं के इम्तिहान

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर छह पोस्ट कोड में कम आवेदन आने के चलते इन पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि फ्र्युजनिस्ट (पोस्ट कोड 988) अभ्यर्थियों की सात सितंबर को, डिवेलपर (पोस्ट कोड 983) व फ्रेंकिंग मशीन अटेंडेंट (पोस्ट कोड 981) अभ्यर्थियों की 21 सितंबर को और मेकैनिंग प्रीटिंग (पोस्ट कोड 984) व प्रस दफ्तरी (पोस्ट कोड 985) के अभ्यर्थियों की 22 सितंबर को और मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड टू (पोस्ट कोड 963) के अभ्यर्थियों की 23 जुलाई को प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यंंर्थियों को डाक व एसएमएस द्वारा सूचित कर दिया गया है कि वे मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं सत्यापित दो प्रतियों सहित उपरोक्त तिथियों को उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं या आयोग के कार्यालय के टोल फ्री नंबर 18001808095 व दूरभाष नंबर 01972-221841, 222204 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं या फिर आयोग की वेबसाइट पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड टू का अंतिम परिणाम जारी

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड टू (पोस्ट कोड 926) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 10 पदों को भरने के लिए शुरू की गई प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। हालांकि एक पद एससी सामान्य वर्ग का योग्य उम्मीदवार न मिलने के चलते खाली रह गया है। इनमें रोल नंबर 926000148 अमन कुमार, रोल नंबर 926000182 किरण कुमारी, रोल नंबर 926000188 नीलमा चौधरी, रोल नंबर 926000227 नीतिश कौशल, रोल नंबर 926000241 दीक्षा शर्मा, रोल नंबर 926000552 लोजेश्वरी देवी, रोल नंबर 926000578 मनीषा, रोलनंबर 926000609 रीतिका शर्मा, रोल नंबर 926000686 मनीषा चौधरी को उत्तीर्ण घोषित
किया गया है।

बीएड की ऑनलाइन काउंसिलिंग आज

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड 26 तक ऑनलाइन काउंसिलिंग का संशोधित सूची जारी कर दिया है। बीएड के विभागाध्यक्ष ने कहा कि 26 अगस्त, 2022 को रिक्त पदों का ब्यौरा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी 26 से 30 अगस्त 2022 तक अपनी पसंद के अनुसार बीएड महाविद्यालय का चुनाव कर सकते हैं।

बीटेक को दूसरे राउंड की काउंसिलिंग पूरी

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर सामान्य प्रवेश परीक्षा के आधार पर सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान की बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। उधर, तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने बताया कि बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) सामान्य प्रवेश परीक्षा के आधार पर भरे जाने वाली सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग पूरी हो गई है। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हुई है उन्हें संबंधित शिक्षण संस्थान में 27 अगस्त सायं पांच बजे तक रिपोर्ट करनी होगी। आबंटित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट न करने वाले अभ्यर्थी की सीट खाली मानी जाएगी।