अगस्त के दूसरे हफ्ते में आ सकता है रिजल्ट, एनएचएम में 326 पदों पर हुई थी भर्ती परीक्षा

एनएचएम में 326 पदों पर हुई थी भर्ती परीक्षा; इंतजार में हैं बेरोजगार, जल्द मिलेगी राहत

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेेेश में विभिन्न श्रेणियों के 326 पदों पर करवाई गई भर्ती का अंतिम रिजल्ट जल्द घोषित हो सकता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के मिशन निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि अगस्त दूसरे सप्ताह तक इस परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और 326 पदों पर उम्मीदवारों को तैनाती दी जाएगी। ऐसे में इस भर्ती के अंतिम परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को राहत मिल सकती हैं। गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में एनएचएम ने विभिन्न श्रेणियों के 326 पदों के लिए भर्तियां विज्ञापित की थी। इन भर्तियों को करवाने के लिए सीपीएल नाम की एजेंसी को काम दिया गया था। एजेंसी ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की और पहली मई 2022 को इस पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करवाई गई। लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर एनएचएम की ओर से दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करवाई गई थी। दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के बाद अभी तक अंतिम परिणाम घोषित नहीं किया गया है।

ऐसे में जिन उम्मीदवारों की डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुई है। वह काफी समय से अंतिम परिणाम के इंतजार में है। उम्मीदवारोंं ने एनएचएम प्रबंधन से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द इस भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित किया जाए ताकि उम्मीदवारों को जल्द से जल्द तैनाती मिल सके। उम्मीदवारों का कहना है कि रिजल्ट न निकलने के कारण उन्हें मानसिक रूप से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उम्र बढऩे के साथ वह अन्य भर्तियों के लिए अयोग्य हो रहे है। गौर रहे कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जो भर्तियां करवाई गई है, उनके लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई थी। कई उम्मीदवार ऐसे है जो इस उम्र तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में उन उम्मीदवारों के लिए अन्य भर्तियों के लिए आवेदन का समय भी नहीं बचा है।